




गाजियाबाद । श्री राधा रमण पब्लिक स्कूल भीम नगर में फेडरेशन ऑफ लाइन पार आर डब्ल्यू ए की ओर से अपने नगर विधायक संजीव शर्मा का जोरदार स्वागत किया गया। सबसे पहले उन्हें धोबी पाट आर ओ बी निर्माण में उनके द्वारा दिए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए फेडरेशन के शीर्ष पदाधिकारियों ने उन्हें एक शानदार प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
फैडरेशन अध्यक्ष आर के आर्य ने कहा कि विधायक संजीव शर्मा का गत दस बारह वर्षों में लाइनपार में किए गए विकास कार्यों योजनाओं में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। और अब विधायक बनने के बाद तो अनेकों विकास योजनाओं को तेज गति से आगे बढ़ाया जा रहा है। जिसमें प्रमुख रूप से हिंडन बैराज के पास नये पुल का निर्माण, श्री दूधेश्वरनाथ कोरीडोरए गंगा जल आपूर्ति, डिग्री कालेज अस्पताल निर्माण जैसी अनेकों विकास योजनाओं पर तीव्र गति से कार्य आगे बढ रहा है।
वरिष्ट उपाध्यक्ष एवं पार्षद पूनम सिंह ने बताया कि विधायक जी के मार्गदर्शन में लाइन पार की लम्बित विकास योजनाओं को अब शासन ने प्राथमिकता सूची में रखकर कार्य शुरू कर दिया है। सभी प्रमुख चौराहों तिराहों का विकास व सौंदर्यकरण के कार्यों में महापौर विशेष रुचि लेकर आगे बढ़ा रही हैं। महासचिव नेमपाल चौधरी ने कहा कि बागू बाईपास क्षेत्र में पानीए सीवर जैसी बड़ी समस्या समाधान हेतु दस साल पहले सांसद गर्ग साहब द्वारा ठोस कदम उठाए गए थे। जिन्हें हमारे विधायक पूर्णता देंगे विधायक संजीव शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा है कि लाइन पार की प्रत्येक समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति किसी भी समय मेरे प्रताप विहार निवास पर अपनी समस्या समाधान हेतु आ सकता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि पानी, सीवर, शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, पार्क, जाम, स्वच्छता, पर्यावरण आदि सभी क्षेत्रों में सुधार किया जायेगा। अन्त में उन्होंने दिये गये सहयोग व सम्मान के लिए लाइन पार फैडरेशन का आभार व्यक्त किया।
विद्यालय प्रबंधक भानू प्रताप चौधरी ने विधायक, फैडरेशन पदाधिकारियों व सदस्यों, जनता को हार्दिक धन्यवाद दिया।