नौ महिलाओं को झांसा देकर शादी करने का आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Image 2025-03-24 at 11.03.25

विख्यात खबरें संवाददाता  

सोनभद्र। नौकरी करने वाली महिलाओं को झांसे में लेकर शादी करने और फिर उनसे रुपये ऐंठने के आरोप में सोनभद्र के सहिजन कला निवासी राजन गहलोत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

राबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। राजन ने पूछताछ में झांसा देकर नौ महिलाओं से शादी करने और उनसे पैसे ऐंठने की बात स्वीकार की है। 

यह है पूरा मामला

सोनभद्र में शिक्षा विभाग में नौकरी करने वाली तीन महिलाओं ने शुक्रवार को राबर्ट्सगंज कोतवाली में राजन गहलोत के खिलाफ तहरीर दी थी। इनमें किरण नाम की महिला ने पुलिस को बताया कि वह सहायक अध्यापिका हैं। उनकी शादी हुई थी, लेकिन नौकरी को लेकर पति से विवाद होने लगा। 2022 में उनका तलाक हो गया और वह मायके में माता-पिता के साथ रहने लगीं। इस बीच एक दिन पिता के एक परिचित के जरिए राजन गहलोत ने उनसे संपर्क किया। 

राजन ने खुद को विधुर बताते हुए कहा कि लखनऊ में आबकारी विभाग में अनुभाग समीक्षक है। बनारस में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम स्थित अन्नपूर्णा मंदिर में उनकी शादी हो गई। 

इसके कुछ महीने बाद राजन ने लखनऊ में जमीन लेने के लिए महिला के नाम से 41 लाख रुपये का लोन ले लिया। कुछ दिनों बाद अपना ट्रांसफर ललितपुर में होने की बात कहकर चला गया और फिर संपर्क नहीं किया। 

किरण ने बताया कि उन्होंने पता किया तो मालूम चला कि ललितपुर के आबकारी विभाग में राजन गहलोत नाम का कोई व्यक्ति नहीं है। इसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत करने का फैसला किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें