अभियुक्तगण के कब्जे से लूटे गये 3,000 रूपये, 01 मोबाईल फोन, 01 आधार कार्ड व अवैध शस्त्र बरामद।
मुजफ्फरनगर. जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी खतौली राम आशीष यादव एवं प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली बृजेश कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में दिनांक 08.03.2025 को थाना खतौली पुलिस द्वारा लूट के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 08 लूटेरे अभियुक्तगण को खतौली से नावला मार्ग ओवरब्रिज के नीचे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से लूटे गये 3000 रूपये, 01 मोबाईल फोन, 01 आधार कार्ड व अवैध शस्त्र बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।