गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में बच्चों के खेलने के पार्क में किये गए अवैध अतिक्रमण पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने सख्त रुख अपनाया है। गाजियाबाद विकास प्रधिकरण ने आरडब्लूए को नोटिस जारी करते हुए अवैध निर्माण को 15 दिन में हटाने के निर्देश दिए हैं। ऐसा न करने पर प्राधिकरण ने अतिक्रमण के ध्वस्तीकरण के साथ साथ कानूनी कार्यवाही की भी चेतावनी दी है।
बता दें कि पूर्व में आरडब्लूए अध्यक्ष रहे मनवीर चौधरी ने टावर सी-4 के सामने स्थित बच्चों के खेलने के पार्क में 50 वर्गमीटर में अवैध रूप से किचिन बनवा दी थी। इस निर्माण के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से भी कोई अनुमति नहीं ली गई थी। फरवरी 2025 में आरडब्लूए को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया था। लेकिन आरडब्लूए की ओर से गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में कोई संतोष जनक जवाब दाखिल नहीं किया गया। जिसके बाद क्षेत्रीय अभियंता ने अवैध निर्माण की निरीक्षण आख्या अपने आला अधिकारियों को सौंप दी। जिसके बाद जीडीए की ओर से आरडब्लूए को नोटिस भेजे गए हैं जिनमें 15 दिन में अवैध निर्माण को स्वयं हटाने का आदेश दिया गया है। ऐसा न करने पर प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण को तोड़ने एवं आरडब्लूए के खिलाफ विधिक कार्यवाही भी करने की चेतावनी दी गई है। वहीं इन नोटिसों की जानकारी मिलने पर सोसायटी के ही स्थानीय निवासी दिनेश सिंह ने कहा है कि आरडब्लूए का काम सोसायटी की व्यवस्था को चाक चौबंद रखना और कोई भी अनैतिक कार्य करने से रोकना है लेकिन यहां आरडब्लूए स्वयं ही अवैध अतिक्रमण करने पर आमादा है। हमने इस गलत कृत्य का पहले भी विरोध किया था। पार्क बच्चों के खेलने के लिए होता है, सभी को कानून के दायरे में रहकर कार्य करना चाहिए।











