गाजियाबाद के प्रताप विहार में मकान में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने समय रहते पाया काबू

31-75-1760599109-760943-khaskhabar

गाजियाबाद । गाजियाबाद के प्रताप विहार क्षेत्र में गुरुवार सुबह तड़के उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सेक्टर-11 स्थित एक मकान में अचानक आग लग गई। 16 अक्टूबर को प्रातः 5:53 बजे फायर कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक मकान में आग धधक रही है और स्थिति गंभीर होती जा रही है। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन कोतवाली से एफएसओ के नेतृत्व में एक फायर यूनिट तुरंत मौके के लिए रवाना कर दी गई। मौके पर पहुंचकर फायर कर्मियों ने देखा कि आग ग्राउंड फ्लोर से लेकर प्रथम तल तक फैल चुकी है और तेज धुएं के कारण आसपास का माहौल दमघोंटू हो गया है। आग की विकरालता को देखते हुए तत्काल अतिरिक्त फायर टेंडर की मांग की गई। दो दिशाओं से होज पाइप बिछाकर पानी डालना शुरू किया गया, जबकि धुएं के घने गुबार के बीच अंदर घुसना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में फायरमैनों ने बीए सेट (ब्रीदिंग अपरेटस सेट) पहनकर अंदर प्रवेश किया और रुक-रुक कर लगातार पानी डालकर आग को नियंत्रित करने का प्रयास किया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत और सूझबूझ भरी कार्यवाही के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
फायर विभाग के जवानों की तत्परता और पेशेवर तरीके से तत्परता दिखाने के चलते एक बड़ा हादसा टल गया। घटना के समय मकान मालिक रमेश भदौरिया मौके पर मौजूद थे, हालांकि राहत की बात यह रही कि इस अग्निकांड में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि सटीक कारणों की पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगी। मकान में रखे घरेलू सामान और फर्नीचर के जलने से आर्थिक नुकसान अवश्य हुआ है, जिसका आंकलन किया जा रहा है। फायर विभाग ने लोगों से अपील की है कि घरों में विद्युत उपकरणों की समय-समय पर जांच कराते रहें और अग्नि सुरक्षा के बुनियादी इंतजाम अवश्य रखें, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें