- लखनऊ के काकोरी में गोलाकुआं के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े टैंकर से टकराने से बचने के प्रयास में कई बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए पुल से नीचे गिर गई। इस दुर्घटना में 4 लोगों की मृत्यु हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस और दमकल कर्मियों ने बचाव कार्य किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
विख्यात खबरें
लखनऊ। काकोरी के गोलाकुआं के पास गुरुवार देर शाम तेज रफ्तार रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े टैंकर को बचाने के चक्कर में चार से पांच बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए 25 फीट पुल से नीचे गिर गई। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल कर्मियों के साथ रेस्क्यू शुरू किया। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि 12 से ज्यादा घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चार को मृत घोषित कर दिया गया और अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद लखनऊ में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।