गुलमोहर एनक्लेव सोसायटी की रश्मि चौधरी ने स्वतंत्रता दिवस पर दी देशवासियों को शुभकामनाएं

WhatsApp Image 2025-08-15 at 17.49.14

गाजियाबाद । गुलमोहर एनक्लेव सोसायटी की पूर्व अध्यक्ष रश्मि चौधरी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने तिरंगे को सलामी देते हुए कहा कि यह दिन हमारे लिए गौरव, एकता और त्याग का प्रतीक है। रश्मि चौधरी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें उन अमर बलिदानियों की याद दिलाता है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें यह आजादी दिलाई। आज हम सभी का कर्तव्य है कि उनकी सोच और मूल्यों को अपनाकर देश की एकता, अखंडता और विकास में अपना योगदान दें। उन्होंने सोसायटी के सभी सदस्यों और क्षेत्रवासियों से आह्वान किया कि वे स्वच्छता, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए मिलकर कार्य करें। इस मौके पर गुलमोहर एनक्लेव सोसायटी में तिरंगा फहराने के साथ देशभक्ति गीतों का आयोजन किया गया और बच्चों को स्वतंत्रता संग्राम के वीरों की कहानियां सुनाई गई।

सबसे ऊपर है हमारा राष्ट्र और इसकी आजादी- गौरव बंसल

गुलमोहर एन्क्लेव निवासी समाजसेवी गौरव बंसल कहते हैं कि हम सभी देशवासी इस वर्ष 79 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे हैं। हमारा देश एक लोकतंत्रितक देश है जहां नागरिकों को उनके अधिकार दिए गए हैं। उनके अधिकारों के रक्षा के लिए हमारी सरकारें और न्यायपालिकाएं भी कार्य करती हैं। जब नागरिकों को उनके अधिकार मिलते हैं, तो वे अधिक सक्रिय रूप से समाज और अर्थव्यवस्था में योगदान करते हैं, जिससे देश की तरक्की होती है।

किसी भी राष्ट्र की उन्नति उसके नागरिकों पर भी निर्भर करती है। हमने लाखों शहादतें देकर ये आजादी पाई है। कड़े प्रयासों से स्वतंत्र लोकतंत्रितक देश के रूप में विश्व में अपनी पहचान बनाई है। हमें देश की अखंडता को बनाये रखने के लिए एक अच्छे नागरिक होने के नाते राष्ट्रप्रेम की अलख जगाये रखनी होगी। हमारे लिए हमारा राष्ट्र और इसकी आजादी सर्वोपरि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें