बारिश से महानगर के विभिन्न भागों में भारी जल भराव की स्थिति

images

गाज़ियाबाद । बीते दिनों सुबह से दोपहर तक निरन्तर कभी कम कभी तेज बारिश हुई । परिणाम स्वरूप महानगर के विभिन्न भागों में भारी जल भराव की स्थिति बन गई है ।फैडरेशन आफ लाईनपार आर डबलयू ए के अध्यक्ष आर के आर्य ने बताया कि आज हुई बारिश से बागू बाईपास क्षेत्र के भीम नगर व आसपास की कॉलोनियों में बरसात का पानी अनेकों घरों में भर गयाऔर गलियों में पानी के ठहराव से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है ।

देखे वीडियो


आर के आर्य ने यह भी बताया कि बाईपास के इस ओर की कालोनी सर्वोदय नगर का भी बुरा हाल है ।घुटनों घुटनों पानी में लोग चलने को मजबूर हैं ।
उल्लेखनीय है कि मेरठ एक्सप्रेसवे बनने के बाद पानी भराव की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है ।नाले व नालियों से पानी की निकासी गहराई होने के कारण प्रभावहीन हो गई है । गत छह सात वर्षों से लाईनपार फैडरेशन के पदाधिकारी इस विकराल समस्या के स्थायी समाधान हेतु अनेकों बार निगम अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कर चुके हैं,योजनाएं स्वीकृत भी हुई किंतु धरातल पर कुछ होना बाक़ी है ।
फैडरेशन के महासचिव नेमपाल चौधरी का कहना है कि भीमनगर आर डबलयू ए के पदाधिकारियों ने पार्षद से लेकर सांसद जी तक अनेकों बार बताया कि हाईवे निर्माण के बाद बरसात के पानी की निकासी की व्यवस्था किया जाना बहुत ही आवश्यक है ।विधायक जी व सांसद जी ने ठोस आश्वासन के साथ साथ प्रशासन पर दबाव बनाकर योजना स्वीकृत भी कराई गई जो अभी बजटीय व्यवस्था में अटकी पड़ी है ।
लाईनपार फैडरेशन माँग करती है कि इस क्षेत्र की पानी भराव/निकासी की समस्या का यथाशीघ्र निस्तारण किया जाए ।ताकि इस क्षेत्र की जनता को प्रतिवर्ष होने वाली परेशानियों से निजात मिल सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें