मेरठ। सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल गांव हसनपुर कला निवासी 30 वर्षीय सुनील पुत्र गोविंद की मौत हो गई। गुस्साए तीमारदारों ने लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में जमकर हंगामा किया। ड्यूटी पर मौजूद जूनियर डाक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। किसी ने ड्यूटी के दौरान सो रहे जूनियर डाक्टर का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया।
सोते रहे डॉक्टर मर गया सुनील!#मेरठ में पश्चिमी यूपी के सबसे बड़े मेडिकल सेंटर LLRM मेडिकल कॉलेज में हादसे में घायल सुनील तड़प तड़प कर मर गया और डॉक्टर सोते रहे
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) July 28, 2025
आधी रात को इमरजेंसी में पहुंच सुनील को इलाज नसीब नहीं हुआ. अब मेडिकल प्रशासन ने दो जूनियर डॉक्टर सस्पेंड किए हैं pic.twitter.com/NCTv6y6JBE
गांव के प्रधान ने डीएम व सीएमओ को फोन पर शिकायत की। जिसके बाद मेडिकल कालेज में हड़कंप मच गया। मेडिकल कालेज के उप प्रधानाचार्य व हड्डी रोग विभागाध्यक्ष डा. ज्ञानेश्वर टोंक ने आरोपित जूनियर डॉक्टर भूपेश और अनिकेत को निलंबित कर दिया है।