गोरखपुर। पीएसी में अव्यवस्थाओं को लेकर महिला रिक्रूटों ने बुधवार की सुबह छह बजे हंगामा कर दिया। बोलीं, दो दिन से उन्हें पानी, भोजन नहीं मिल रहा है। शिकायत पर आरटीसी प्रभारी गाली दे रहे हैं। चोट लगने पर उपचार नहीं कराया जा रहा है। उन्हें यहां से वापस भेज दिया जाए, नहीं तो रिजाइन दे देंगे।
इस हंगामा और प्रदर्शन के दौरान कई महिला रिक्रूट बेहोश हो गई। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पीएसी कमांडेंट के समझाने पर भी महिला रिक्रूट परिसर में जाने को तैयार नहीं है। सूचना पर पहुंची सीओ पुलिस अधीक्षक कार्यालय दीपांशी राठौर और थाना प्रभारी शाहपुर समझाने में लगे है।
पुलिस भर्ती में चयनित लड़कियां गोरखपुर ट्रेनिंग के लिये गई
— Vineet kumar (@vineetspeaks) July 23, 2025
ट्रेनिंग देने वाले अधिकारियों की घटिया हरकतों को झेल ना पाई तो सड़क पर उतर आयी ।
संजय राय -रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर प्रभारी, 26 वी बटालियन PAC पर आरोप लगा रही हैं
उन्होंने माँ बहन की गाली दी है अंग विशेष में डंडा… pic.twitter.com/TfuTy5EQSU