गोरखपुर पीएसी में महिला रिक्रूटों का हंगामा, सुविधाओं की कमी से परेशान होकर किया प्रदर्शन

23_07_2025-gkppac_23991759

गोरखपुर। पीएसी में अव्यवस्थाओं को लेकर महिला रिक्रूटों ने बुधवार की सुबह छह बजे हंगामा कर दिया। बोलीं, दो दिन से उन्हें पानी, भोजन नहीं मिल रहा है। शिकायत पर आरटीसी प्रभारी गाली दे रहे हैं। चोट लगने पर उपचार नहीं कराया जा रहा है। उन्हें यहां से वापस भेज दिया जाए, नहीं तो रिजाइन दे देंगे।

इस हंगामा और प्रदर्शन के दौरान कई महिला रिक्रूट बेहोश हो गई। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पीएसी कमांडेंट के समझाने पर भी महिला रिक्रूट परिसर में जाने को तैयार नहीं है। सूचना पर पहुंची सीओ पुलिस अधीक्षक कार्यालय दीपांशी राठौर और थाना प्रभारी शाहपुर समझाने में लगे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें