गाजियाबाद। महानगर के राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में श्री शिव बालाजी धाम मंदिर में सावन के द्वितीय सोमवार को भी शिव भक्तो की भारी भीड़ रही। मन्दिर स्थित शिवालय हर हर महादेव के उद्घोषों से गूंजता रहा। भक्तों ने सावन के द्वितीय सोमवार को अपने आराध्य भगवान शिव का जल, दूध, घी, दही, शहद, गन्ने का रस, बेलपत्र, पान,धतूरा, मदार के फूल, काले तिल, चंदन, कमल के फूल आदि से अभिषेक कर पूजन किया। मंदिर के पुजारी पंडित राजीव मिश्रा ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी शिवरात्रि पर शिव भक्तों के आपसी सहयोग से सभी शिव भक्तों को ठंडाई और खीर वितरित की जाएगी। मन्दिर में पूजा सामग्री के लिए कहीं बाहर न जाना पड़े इसके लिए मन्दिर प्रांगण के पास ही व्यवस्था की गई है। गौरव बंसल ने कहा कि भगवान शिव अपने भक्तों पर विशेष कृपा करने वाले हैं ,भगवान शिव बड़े भोले हैं और भक्तों के भाव के भूखे हैं। भगवान शिव के लिए कहते भी हैं कि एक लोटा जल सभी समस्या का हल। सावन के महीने में मन्दिर में भगवान शिव का फूलों से श्रंगार भी किया गया।। इस मौके पर बीजेपी गांधीनगर के पूर्व मंडल अध्यक्ष दयानंद बंसल, बी दयाल अग्रवाल,सुशीला बिग , अरविंद सिंघल, ,प्रभात गर्ग,विशाल बिग,गौरव बंसल आदि शिव भक्त मौजूद रहे।
