गाजियाबाद। श्रम शक्ति ट्रेन का गाजियाबाद में ठहराव नहीं होने के कारण गाजियाबाद और नोएडा के लोग परेशान हैं। यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए दिल्ली जाना पड़ता है। लोग गाजियाबाद स्टेशन पर इस ट्रेन के ठहराव की मांग कर रहे हैं। यदि गाजियाबाद में इस ट्रेन का ठहराव हो जाता है तो काफी लोगों को सहूलियत मिलेगी।
श्रम शक्ति एक्सप्रेस का वर्तमान में गाजियाबाद में कोई ठहराव नहीं है। यह ट्रेन नई दिल्ली से कानपुर के बीच चलती है। ट्रेन नई दिल्ली से रात 11:55 बजे रवाना होती है। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर सुबह 6:20 बजे पहुंचती है।
गाजियाबाद और और नोएडा औद्योगिक क्षेत्र है। गाजियाबाद के वसुंधरा, वैशाली, राजेंद्र नगर, कौशांबी, शालीमार गार्डन, विजय नगर, राज नगर एक्सटेंशन, क्रॉसिंग रिपब्लिक, इंदिरापुरम और डेल्टा कॉलोनी में 90 प्रतिशत लोग अप्रवासी हैं।
नोएडा में भी बड़ी संख्या में नौकरी करते हैं कानपुर क्षेत्र के लोग
विभिन्न जिलों को लोग यहां नौकरी करने आए और फिर यहीं मकान खरीद लिया। लोग अपने मूल निवास जाते रहते हैं। इसी तरह नोएडा में भी बड़ी संख्या में कानपुर क्षेत्र के लोग नौकरी करते हैं। वह कानपुर क्षेत्र में अपने मूल निवास या अन्य काम से जाते रहते हैं। कानपुर की ओर जाने के लिए ज्यादातर लोग श्रम शक्ति एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा करते हैं।
इस ट्रेन का गाजियाबाद में ठहराव नहीं होने के कारण उन्हें दिल्ली स्टेशन पर उतरना पड़ता है। इसके बाद दिल्ली से बस या अन्य वाहन के जरिये गाजियाबाद व नोएडा आना पड़ता है। लोगों का दावा है कि दिल्ली से ज्यादा इस ट्रेन में गाजियाबाद व नोएडा के लोग यात्रा करते हैं।
क्या बोले लोग?
श्रम शक्ति एक्सप्रेस ट्रेन का गाजियाबाद में ठहराव नहीं है। हम पहले भी रेल मंत्रालय से मांग कर चुके हैं कि इस ट्रेन का गाजियाबाद में ठहराव होना चाहिए। गाजियाबाद में इसका ठहराव नहीं होने के कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। – प्रज्ञान शुक्ला, गाजियाबाद
श्रम शक्ति एक्सप्रेस ट्रेन सीधा दिल्ली स्टेशन पर रुकती है। दिल्ली से हमें बस में बैठकर गाजियाबाद आना पड़ता है। इस ट्रेन में दिल्ली से ज्यादा नोएडा और गाजियाबाद के लोग यात्रा करते हैं। इस ट्रेन का गाजियाबाद में ठहराव जरूर होना चाहिए। – रंजन कुमार, गाजियाबाद