Ahmedabad Plane Crash: हादसे का बनाया वीडियो, पुलिस को दी गवाही और गहरा सदमा…नाबालिग लड़का लौटा अपने गांव

15_06_2025-air_india_3_23964906

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में हुए दिल दहला देने वाले एअर इंडिया विमान हादसे ने न सिर्फ सैकड़ों जिंदगियां छीन लीं, बल्कि एक 17 साल के स्टूडेंट की जिंदगी को भी झकझोर कर रख दिया।

एअर इंडिया विमान हादसे का एक वीडियो शायद आपने भी देखा होगा, इसमें विमान छत के बेहद करीब से होकर गुजरता है और आगे जाकर क्रैश हो जाता है। आर्यन असानी नाम एक स्टूडेंट ने ये वीडियो बनाई थी।

आर्यन 12वीं कक्षा की पढ़ाई के लिए किताबें खरीदने अहमदाबाद आया था। उसने अनजाने में इस हादसे को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया। इस वीडियो को बनाने के बाद उससे पूछताछ भी हुई थी। इस भयावह हादसे की यादें उसे अब भी सता रही हैं। हालांकि वह अब अपने शहर लौट चुका है।

उत्सुकता में बना डाला हादसे का वीडियो

आर्यन गुरुवार को अहमदाबाद पहुंचा था, उसी दिन यह त्रासदी हुई। उसने बताया कि वह अपने पिता के किराए के मकान में पहुंचा और उत्सुकता में छत पर चला गया। वहां से उसे कम ऊंचाई पर उड़ता एक विमान दिखाई दिया। उसने कभी इतने करीब से विमान नहीं देखा था, इसलिए उसने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। लेकिन जो उसने सोचा था, वैसा नहीं हुआ। विमान अचानक नीचे गिरा और एक मेडिकल कॉलेज कैंपस में जा टकराया और विस्फोट हो गया।आर्यन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैंने सोचा था कि विमान हवाई अड्डे के दूसरी तरफ उतरेगा, लेकिन वह मेरी आंखों के सामने विस्फोट हो गया। यह दृश्य बहुत डरावना था।”

यह हादसा आर्यन के लिए इतना सदमे भरा था कि वह अब तक उससे उबर नहीं पाया है। उसके पिता भारतीय सेना से रिटायर होने के बाद अहमदाबाद मेट्रो में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। वह मेघानीनगर में किराए के मकान में रहते हैं। यह मकान हवाई अड्डे और हादसे वाली जगह के बीच में पड़ता है।मकान मालिक कैलाशबा ने बताया, “आर्यन पहली बार अहमदाबाद आया था और कुछ ही घंटों में उसने इतना भयानक मंजर देख लिया। उसने जो वीडियो बनाया, वह पहले अपने पिता को भेजा और फिर वह वायरल हो गया।”

अहम साबित हो सकती है पुलिस को दी गवाही

आर्यन ने शनिवार को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच में अपना बयान दर्ज कराया। उसने एक चश्मदीद गवाह के तौर पर बयान दिया। पुलिस के मुताबिक, आर्यन का वीडियो और उसका बयान जांच में अहम साबित हो सकता है। हालांकि, अब आर्यन ने अपने गांव शमलाजी तालुका लौटने का फैसला किया है, ताकि वह अपनी 12वीं कक्षा की पढ़ाई पर ध्यान दे सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें