ईरान और इस्राइल के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। इस्राइल के हमलों के बाद ईरान ने भी पलटवार किया है। ईरान ने सैकड़ों बैलेस्टिक मिसाइलें इस्राइल पर दागी हैं। साथ ही उसने अमेरिका के साथ परमाणु समझौते पर वार्ता से भी इनकार कर दिया है। वहीं, दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को धमकी दी है। ट्रंप ने कहा है कि ईरान के पास अभी भी समय है। हमने ईरान को 60 दिन का अल्टीमेटम दिया था, और आज 61वां दिन था। इससे पहले, शुक्रवार सुबह सुबह आईडीएफ ने ईरान के कई सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं और उसके 20 शीर्ष कमांडर मार गिराए। इस हमले में ईरान के परमाणु कार्यक्रम के प्रमुख की भी मौत हुई। ईरान ने भी जवाब में इस्राइल पर हमला किया और 100 से ज्यादा ड्रोन दागे।
ईरान ने इस्राइल पर दो बार में लगभग 150 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं: सूत्र
अब तक ईरान ने दो बार में इस्राइल पर लगभग 150 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। इस्राइली रक्षा बलों ने जानकारी दी। टाइम्स ऑफ इस्राइल के अनुसार, ईरानी हमले में नौ दुर्घटना स्थलों पर दुर्घटना की सूचना मिली है, जिसमें लगभग 15 लोग घायल हुए हैं।
ईरानी हमलों पर प्रतिक्रिया देते हुए इस्राइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा कि ईरान ने हमारी नागरिक आबादी पर हमला किया है। ऐसा दुस्साहस कर ईरान ने रेखा पार कर ली है। हम इस्राइल के नागरिकों की रक्षा करना जारी रखेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि अयातुल्ला शासन को अपने जघन्य कृत्यों के लिए भारी कीमत चुकानी पड़े।
इससे पहले दिन में आईडीएफ ने कहा था कि ईरान द्वारा गोले दागे जाने के कारण समूचा इजरायल हमले की चपेट में है। टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, ईरान ने इस्राइल पर लगभग 200 मिसाइलें दागी हैं।
विदेश मंत्री ने जयशंकर ने इस्राइल-ईरान के समकक्ष से की बात
इस्राइल के विदेश मंत्री गिदोन सा’र ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को फोन कर मौजूदा घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी। दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत इस्राइल की ओर से ईरान के खिलाफ शुरू किए गए ऑपरेशन राइजिंग लॉयन के मद्देनजर हुई है। इस्राइल ने ईरान के खिलाफ ऑपरेशन राइजिंग लॉयन अभियान शुरू किया है। जयशंकर ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि इस्राइल के विदेश मंत्री ने उन्हें शुक्रवार दोपहर में फोन किया था। यूरोप के दौरे पर निकले जयशंकर वर्तमान में फ्रांस में हैं। बाद में, एक अन्य पोस्ट में विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने ईरान के विदेश मंत्री सैय्यद अब्बास अराघची के साथ भी टेलीफोन पर बातचीत की।
अमेरिका ने ईरानी मिसाइलों को रोका
अमेरिकी सेना ने जवाबी कार्रवाई में इस्राइल पर ईरान की ओर से दागी गई मिसाइलों को रोकने मे मदद कर रही है। अमेरिका ने पहले ही अपने लड़ाकू विमानों और युद्धपोत आधारित मिसाइल रोधी प्रणाली को इस्राइल के करीब भेज दिया है, जहां उसका अपना सैन्य बेस है।