- कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं होगा बर्दाश्त- नरेश शर्मा
- मोदीनगर के नवागत कोतवाली प्रभारी नरेश शर्मा से गौरव बंसल ने की शिष्टाचार भेंट
गाजियाबाद। मोदीनगर थाना प्रभारी का हाल ही में इंस्पेक्टर नरेश शर्मा ने चार्ज संभाला है। बुधवार को गाजियाबाद के गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी निवासी गौरव बंसल ने उनसे शिष्टाचार भेंट की। गौरव बंसल ने बुके भेंट कर उन्हें चार्ज लेने की बधाई भी दी। इससे पूर्व में इंस्पेक्टर नरेश शर्मा जहांगीराबाद, खानपुर, सिहानीगेट, डासना , खोड़ा आदि स्थानों पर भी चार्ज सम्भाल चुके हैं। उनकी ड्यूटी कहीं भी रही हो लेकिन उन्होंने हमेशा बदमाशों की नकेल कसने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यहां तक कि जहांगीराबाद कोतवाली की काया पलट करने में भी इंस्पेक्टर नरेश शर्मा की अहम भूमिका रही। सरेराह शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ भी इंस्पेक्टर नरेश शर्मा कड़ी कार्यवाही करने के नाम पर मशहूर हैं। वहीं गौरव से हुई मुलाकात के दौरान उन्होंने अपने जहांगीराबाद ,गाजियाबाद में तैनाती के दौरान की कुछ यादें साझा कीं। नरेश शर्मा ने कहा कि मोदीनगर में भी कानून व्यवस्था उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।