यूपी पुलिस की महिला इंस्पेक्टर ने की बेहिसाब कमाई, दर्ज किया गया भ्रष्टाचार का मुकदमा

WhatsApp Image 2025-06-05 at 11.47.17
  • 14 वर्ष में कमाई 5.36 करोड़ और खर्च दोगुणा यानी 10.59 करोड़ रुपये
  • इंस्पेक्टर नरगिस खान एक बार हुईं गिरफ्तार और दो बार सस्पेंड
  • एंटी करप्शन के इंसपेक्टर ने मेडिकल थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

मेरठ : जिले की चर्चित इंस्पेक्टर नरगिस खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। बरेली में तैनात नरगिस खान के खिलाफ मेरठ के मेडिकल थाने में उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मेडिकल थाना पुलिस ने दर्ज रिपोर्ट की जांच शुरू कर दी है।

इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया गया कि इंस्पेक्टर नरगिस खान पत्नी सुरेश कुमार शेखर उर्फ सुरेश कुमार यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार व आय से अधिक संपत्ति की शिकायत की गई। इसकी जांच उन्हें सौंपी गई। जांच में पता चला कि नरगिस खान को एक जनवरी 2007 से 31 मार्च 2021 तक सभी ज्ञात आय के वैध स्रोतों से पांच करोड़ 36 लाख 49 हजार 824 रुपये की आय हुई।

नरगिस खान दंपति की संपत्ति का विवरण

  • मेरठ शास्त्रीनगर में ए 36/4, ए ब्लॉक में 640 गज की कोठी, नरगिस खान व सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग पांच करोड़ रुपये।
  • मेरठ लोहिया नगर में बी-377 एक प्लॉट, नरगिस खान के नाम पर, कीमत लगभग 50 लाख रुपये।
  • मेरठ रक्षापुरम में मकान नंबर-4/97. सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये।
  • मेरठ में गढ़ रोड पर नंदनी बार व रेस्टोरेंट तथा आठ दुकानें, सुरेश यादव के नाम पर, कीमत 10 करोड़ रुपये।
  • मेरठ लालकुर्ती में आठ दुकानें, सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग दो करोड़ रुपये।
  • मेरठ सूर्यनगर में पांच दुकानें, सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत 1.5 करोड़ रुपये।
  • नरगिस खान के घर में करीब तीन करोड़ कीमत की लग्जरी कारें है।
  • गाड़ियों में थार, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज, रैंज रोवर शामिल हैं।
  • तीन पेट्रोल व डीजल टैंकर  और सात  मोबाइल।
  • नरगिस खान और पति के नाम देहरादून में दो फ्लैट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें