नई दिल्ली:
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,395 से हो गई है. आंकड़ों के अनुसार केरल में सबसे अधिक 1,336 लोग संक्रमित हैं. बीते 24 घंटे में देश में कुल चार रोगियों की मौत हुई है. दिल्ली, केरल, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में एक-एक व्यक्ति ने जान गंवाई है. कोविड-19 की स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है. हालांकि, संक्रमण की गंभीरता कम है, ज्यादातर मरीजों की घर पर ही देखभाल की जा रही है और चिंता की कोई बात नहीं है.
किस राज्य में कितने मामले?
महाराष्ट्र: 467 मामले | गोवा: 8 मामले |
दिल्ली: 375 मामले | ओड़िशा: 7 मामले |
गुजरात: 265 मामले | जम्मू कश्मीर: 6 मामले |
कर्नाटक: 234 मामले | झारखंड: 6 मामले |
पश्चिम बंगाल: 205 मामले | छत्तीसगढ़: 6 मामले |
तमिलनाडु: 185 मामले | पंजाब: 5 मामले |
उत्तर प्रदेश: 117 मामले | तेलंगाना: 3 मामले |
राजस्थान: 60 मामले | अरुणाचल प्रदेश: 3 मामले |
पुडुचेरी: 41 मामले | असम: 2 मामले |
हरियाणा: 26 मामले | मिजोरम: 2 मामले |
आंध्र प्रदेश: 17 मामले | उत्तराखंड: 2 मामले |
मध्य प्रदेश: 16 मामले | चंडीगढ़: 1 मामला |
देश में 22 मई को रोगियों की संख्या 257 थी. 26 मई तक यह आंकड़ा बढ़कर 1,010 हो गया और शनिवार को 3,395 पर पहुंच गया. आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 685 नए मामले सामने आए हैं और चार लोगों की मौत हुई है.
कॉविड संक्रमित रखें अपना ख्याल- एक्सपर्ट्स
सर गंगा राम हॉस्पिटल के डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसिन में सीनियर कंसलटेंट प्रो. (डॉ.) एम वली नें एनडीटीवी से फोन पर बात करते हुए कहा, ” जैसे-जैसे जांच का धारा बढ़ेगा वैसे ही मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. लेकिन मामले सामने आने के बाद अहम यह है कि जो लोग कोविड संक्रमित हैं वह आइसोलेशन में चल जाएं. वह अपने स्वास्थ्य का पूरी तरीके से ध्यान दें और सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें. “