
- इलाहाबाद के नवनिर्मित अधिवक्ता चैंबर्स एवं मल्टीलेवल पार्किंग बिल्डिंग का हुआ उद्घाटन
- हाईकोर्ट के आसपास का इलाका हाई सिक्योरिटी जोन में तब्दील
- खुफिया विभाग भी रहा सक्रिय
इलाहाबाद हाईकोर्ट में मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के उद्घाटन कार्यक्रम के मद्देनजर आसपास का इलाका हाई सिक्योरिटी जोन में तब्दील कर दिया गया। जगह-जगह पर पुलिस की विशेष पिकेट तैनात रही। हाईकोर्ट की ओर जाने वाले रास्तों पर सघन चेकिंग की गई। हनुमान मंदिर से कार्यक्रम स्थल तक कई जगह पुलिस बल तैनात रहा। आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी गई। खोजी कुत्ते के माध्यम से पैरामिलिट्री और पुलिस के जवान पार्किंग से लेकर हाईकोर्ट के बाहर सड़क तक निगरानी करते दिखे।
कार्यक्रम में भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बीआर गवई, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सुप्रीम कोर्ट के कई वरिष्ठ न्यायाधीश शामिल रहे। इस वीआईपी आयोजन को देखते हुए अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम किए गए। हाईकोर्ट के आसपास ड्रोन उड़ाने पर पहले से पाबंदी रही। संबंधित इलाकों में पतंग उड़ाने पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की सुरक्षा चूक न हो।
पीएसी व आरएएफ की भी तैनाती
कार्यक्रम स्थल पर पुलिस, पीएसी के साथ ही आरएएफ को भी तैनात किया गया था। खुफिया एजेंसियों के जवान भी अलर्ट मोड पर रहे। पुलिस के जवान प्रमुख चौराहों, हाईकोर्ट के प्रवेश मार्गों और कार्यक्रम स्थल पर तैनात रहे। इसके अलावा, बम डिस्पोजल स्क्वाड और डॉग स्क्वाड की टीम भी सक्रिय दिखी।
24 घंटे निगरानी में रहेगा शहर
सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक पुख्ता करने के लिए शहर के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से पूरे क्षेत्र की 24 घंटे निगरानी शुरू कर दी गई है। शहर भर में लगे 1200 हाई-रिजॉल्यूशन सीसीटीवी कैमरों से मिलने वाली लाइव फीड के जरिये हाईकोर्ट के आसपास सतर्क दृष्टि बनाई गई।