गाजियाबाद। वेव सिटी क्षेत्र के गांव बम्हेटा निवासी चाचा भतीजे पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया और चाकू मारकर घायल कर दिया। युवक को बचाने जब उसका चाचा आया तो हमलावरों ने उसको भी चाकू मार दिया। घटना के संबंध में युवक के पिता ने कई लोगों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है।
एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि बम्हैटा निवासी मनोज के मुताबिक 25 मई को साढ़े नौ से 10 बजे के बीच उनका बेटा देव अपनी बैठक पर बैठा हुआ था। इसी दौरान गांव में रहने वाले राजकुमार, निशांत, अनुराग, प्रिंस व गौतम अपने साथ दो तीन अन्य लोगों के साथ वहां पहुंचे। आरोपियों ने आते ही गाली-गलौज करते हुए एक राय होकर चाकुओं से हमला कर दिया। शोर शराबा होने पर उनके भाई उदय बाहर आए और बीच बचाव करने लगे तो उन पर भी चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने से दोनों घायल हो गए। आरोपियों के हाथ में चाकू व डंडे थे। इसी दौरान पीड़ित ने डायल 112 पर फोन किया तो पुलिस भी वहां पहुंच गई। वेव सिटी थाने में मनोज की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।