- पानी का टीडीएस बढ़ा, नगर निगम ने लिए सैंपल
- जिलाधिकारी से शिकायत होने पर नगर निगम की जलकल विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम आई हरकत में
- गौरव बंसल की शिकायत के हुई कार्यवाही
गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव में टंकियों से गंदे पानी की शिकायत जिलाधिकारी से होने पर नगर निगम की जलकल विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम की नींद टूटी है। मंगलवार को गौरव बंसल की शिकायत के चंद घण्टों बाद ही जलकल विभाग नगर निगम से सुपरवाइज़र रविन्द्र नागर, सीएमओ एमएमजी अस्पताल कार्यालय से चरण सिंह समेत पांच लोगों की टीम गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी पहुंची और नगर निगम द्वारा लगवाए गए पम्प सहित सोसायटी के बाकि पम्पों से निकल रहे पानी का सैंपल लेकर टीडीएस चेक किया। जिसमें नगर निगम के बोरिंग का टीडीएस 561 और सोसायटी के अन्य पम्पों का टीडीएस 705 निकला है। जांच टीम ने आरडब्लूए से पुराने पाइप बदलने और पानी की टँकी में क्लोरीन डालने के लिए कहा है। दूषित पानी पीने से लोगों में बीमारी का खतरा बढ़ रहा था जिसके बाद गौरव ने इस मामले की शिकायत की थी।