- गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने मैनापुर में गुलधर रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से विकसित जा रही कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि लगभग 24 बीघा भूमि पर बने अवैध निर्माण को गिराया गया। वहीं साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में यूपीसीडा के पार्क पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज कराई गई है जिससे पार्क का विकास बाधित हो रहा है।
गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने सोमवार को मैनापुर में गुलधर रेलवे स्टेशान के पास लगभग 24 बीघा पर अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी पर कार्रवाई की। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि खसरा संख्या-277, 276, 279, 282, 283 व 286, मैनापुर प्लॉटों की चहारदीवारी, सड़क, बिजली के खंभे आदि को गिराया गया।
इस दौरान स्थानीय निर्माणकर्ताओं द्वारा काफी विरोध किया गया। प्राधिकरण पुलिस बल द्वारा सभी को नियंत्रित कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी रखी गई। मौके पर मौजूद लोगों से अपील की गई कि इस तरह की अवैध कॉलोनी में संपत्ति खरीदने और बेचने से बचें।
यूपीसीडा के पार्क पर किया कब्जा
साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र के तहत सीइएल कंपनी के पास यूपीसीडा के पार्क में कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। इस संबंध में यूपीसीडा की प्रबंधक (सिविल) सोनू कुमार पांडेय ने लिंक रोड थाने में शिकायत दी है।