गाजियाबाद। मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित हो गया।राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी निवासी चार बच्चों ने हाई स्कूल में बढ़िया नम्बर हासिल कर पूरी सोसायटी और अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। सोसायटी निवासी डॉ तपन नायक के पुत्र तमोनाश नायक ने हाई स्कूल में 97 प्रतिशत नम्बर हासिल किए हैं। तमोनाश के पिता एक कॉलेज में डीन हैं। तमोनाश नेहरू वर्ल्ड स्कूल में पढ़ते हैं और स्पेस साइंटिस्ट बनना चाहते हैं। सोसायटी के ही रहने वाले राजेश गर्ग की पुत्री सिया गर्ग ने 94.8 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं। सिया के पिता राजेश चार्टर्ड अकॉउंटेंट हैं। सिया डॉक्टर बनना चाहती हैं। वहीं विभु सिंह के दोनों जुड़वा बच्चों निमिषा सिंह और निशान्त सिंह ने भी क्रमशः 97.8 प्रतिशत और 94.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। विभु सिंह सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और उनके दोनों बच्चे भी अपने पिता की तरह सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं। सोसायटी की आरडब्लूए की पूर्व अध्यक्षा रश्मि चौधरी और पूर्व महासचिव आर के गर्ग ने सभी होनहार बच्चों की उज्ववल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी हे।
