डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला भारत ने मंगलवार की आधी रात को ले लिया। पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत ने एयर स्ट्राइक कर तबाह कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर के तहर भारत ने पाकिस्तान और गुलाम कश्मीर के 9 जगहों पर आतंकियों और उनके ठिकानों पर स्ट्राइक की।
देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने अपने विदेशी समकक्षों से बात की। डोभाल ने यूएस एनएसए और विदेश मंत्री मार्को रुबियो, यूके एनएसए जोनाथन पॉवेल, सऊदी एनएसए मुसैद अल ऐबन, यूएई एनएसए एचएच शेख तहनून, यूएई के एनएससी के महासचिव अली अल शम्सी और जापान के एनएसए मसाटाका ओकानो को इस बारे में जानकारी दी।
समकक्षों से डोभाल ने की बात
इसके अलावा डोभाल ने रूसी एनएसए सर्गेई शोइगु, सीपीसी केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य और पीआरसी के विदेश मामलों के मंत्री वांग यी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति के राजनयिक सलाहकार इमैनुएल बोन के साथ भी चर्चा की।
जैश के मुखिया आतंकी मसूद अजहर ने स्वीकारा है कि भारत की स्ट्राइक में उसके परिवार के 10 सदस्य व चार करीबी मारे गए। इसमें उसकी बड़ी बहन और उसका पति, एक भतीजा और उसकी पत्नी, एक और भतीजी और उसके परिवार के पांच बच्चे शामिल हैं।
पाकिस्तान में डर का माहौल
- पहलगाम में कायराना तरीके से पर्यटकों की हत्या करने वाले आतंकियों के खिलाफ भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुलाम कश्मीर और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आतंकी ठिकानों पर भारत के मिसाइल हमलों को युद्ध की कार्रवाई करार दिया।
- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ ने माना कि भारत ने पाकिस्तान में पांच जगहों पर हमले किए हैं। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी गीदड़ धमकी दी कि पाकिस्तान इसका जवाब देगा। भारत की एयरस्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान में डर का माहौल पसर गया है।