गाजियाबाद। नगर निगम ठेले, रेहड़ी, पटरी और खोके में दुकान चलाने वालों पर जल्द ही यूजर चार्ज लगाएगा। इसको लेकर महापौर सुनीता दयाल ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में निगम के सुपरवाइजरों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि रेहड़ी, पटरी और ठेला संचालकों को व्यवस्थित किया जाए।
महापौर इससे पहले भी निगम अधिकारियों के साथ इस विषय पर बैठक कर चुकी हैं। बैठक में सुपरवाइजरों के अलावा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार, सफाई निरीक्षक नरेश कुमार भी मौजूद रहे। पूर्व में हुई बैठक का असर भी दिखा, महापौर ने तिगरी गोल चक्कर, विजयनगर पर फलों के ठेलों को सड़क से हटा कर सर्विस रोड के पीछे करने के लिए कहा था, जिससे जाम की स्थिति न हो और शुक्रवार को क्षेत्र के सुपरवाइजर ने तिगरी गोल चक्कर को खाली कराकर ठेलों को व्यवस्थित किया।
मेयर ने ठेले, रेहड़ी पटरी वालों की सूची बनाने के दिए थे निर्देश
महापौर ने सभी वार्डों में ठेले, रेहड़ी पटरी, खोके और बाजारों की सूची बनाने के निर्देश दिए थे। बैठक में सुपरवाइजरों ने अपने-अपने वार्डों की सूची बनाकर महापौर को सौंपी। सूची के आधार पर इन पर यूजर चार्ज लगाया जाएगा।