देह व्यापार का चारबाग फुटओवर ब्रिज देह व्यापार का अड्डा नाम से बदनाम

Capture2

चारबाग फुटओबर ब्रिज और चारबाग मेट्रो स्टेशन का आसपास का एरिया बना सेक्स वर्करो का केंद्र

लखनऊ । अगर आप लखनऊ पहली बार जा रहे है तो चारबाग फुटओबर ब्रिज और चारबाग मेट्रो स्टेशन का आसपास के एरिये को लेकर हो जाये सावधान क्योंकि इस एरिये में काॅलगर्ल और उनके दलाल मुंह पर मास्क लगाकर घूमते हुए नजर आयेगें जरूरी नहीं है कि सभी मास्क वाले हो परन्तु कोरोना के बाद सामान्यतः लोग अब मास्क का प्रयोग बहुत कम करते है । परन्तु काॅलगर्ल और इनके दलाल मास्क और रूमाल मुंह पर बांध कर घूमते रहते है और इशारे से लोगांे को अपने जाल में फसाते है तो इनसे सावधान रहने की विशेष आवश्यकता है वहाॅं पर कुछ रिक्शे वाले भी इनसे मिले होते है। प्रायः यहाॅं पर पुलिस वालों को नहीं देखा गया है तो इसके कारणवश यहाॅ सड़क पर वाहन जैसे आॅटो, बस, कार, बस और रिक्शेवाले अधिक संख्या में मिलेंगे क्योकि इसको नकारा नहीं जा सकता क्योकि चारबाग रेलवे स्टेशन एक अपने में एक भव्य स्टेशन है। वैसे कुछ ही दुरी पर पुलिस चैकी भी परन्तु है । पुलिस की मौजूदगी शायद ही हो तो बेहतर होगा कि आप ही अपनी सुरक्षा करें और सुरक्षित लखनऊ की सैर करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें