जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने पहलगाम हमले के मद्देनजर पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मजबूत समर्थन जताया है। इसी के साथ फारूक अब्दुल्ला ने कांग्रेस के गायब होने वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी।
राष्ट्रीय एकता का आह्वान करते हुए और इस्लामाबाद को आगे की उकसावेबाजी के खिलाफ चेतावनी देते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री को अपना पूरा समर्थन दिया है। उसके बाद हमसे सवाल नहीं किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री को जो भी काम करना है, वह करना चाहिए।
गायब वाले पोस्टर पर दी प्रतिक्रिया
कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री की आलोचना करने पर भी फारूक अब्दुल्ला ने प्रतिक्रिया दी। दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस ने 28 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गायब बताने वाला पोस्ट शेयर किया था। जिसके बाद से भाजपा और कांग्रेस के बीच तनातनी शुरू हो गई।
हालांकि, इस पोस्टर को बाद में डिलीट कर दिया गया था। इस पर फारूक अब्दुल्ला ने कांग्रेस के कथन को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि वे कहां लापता है। मुझे पता है कि वह दिल्ली में है।