- गाजियाबाद के नये बस अड्डे के एफओबी पर लगेगा ट्रैवेलेटर्स, यात्रियों को होगी सुविधा
- नमो भारत स्टेशन और मेट्रो स्टेशन को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा एफओबी
- लोगों को 300 मीटर एफओबी पर पैदल चलने की जरूरत नहीं होगी
गाजियाबाद। नये बस अड्डे पर नमो भारत स्टेशन को मेट्रो स्टेशन से जोड़ने के लिए बनाए जा रहे एफओबी पर ट्रैवेलेटर्स लगाया जाएगा। इससे यात्रियों को नमो भारत स्टेशन से मेट्रो पकड़ने के लिए सड़क पर नहीं उतरना होगा। वह ट्रैवेलेटर्स पर खड़े होकर मेट्रो स्टेशन पर पहुंच सकेंगे।
कब से शुरू होगी सुविधा?
दिसंबर 2025 में इससे यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। गाजियाबाद के नये बस अड्डे पर सबसे अधिक भीड़ और यातायात रहता है। यहां सड़क पार करना लोगों के लिए मुश्किल होता है। नमो भारत ट्रेन से काफी संख्या में लोग मेट्रो स्टेशन जाते हैं। ऐसे में उन्हें स्टेशन मेट्रो पकड़ने के लिए सड़क पर आना होता है।
यात्री जान जोखिम में डालकर सड़क पार करते हैं। इसको ध्यान में रखकर प्रवेश-निकास द्वार को मल्टी-माडल इंटीग्रेशन के तहत एफओबी के जरिए नमो भारत स्टेशन को शहीद स्थल न्यू बस अड्डा मेट्रो स्टेशन से जोड़ा जा रहा है।