डॉ बी आर अंबेडकर समिति सेवा नगर गाजियाबाद ने किया भव्य भीम जन्मोत्सव समारोह का आयोजन

WhatsApp Image 2025-04-21 at 18.20.35

जुगनू गौतम (मीडिया प्रभारी)

गाजियाबाद। 20 अप्रैल को डॉ बी आर अंबेडकर समिति सेवा नगर (रजि0) गाजियाबाद के तत्वाधान में संविधान के निर्माता, बोधिसत्व डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वी जयंती के उपलक्ष में भव्य भीम जन्मोत्सव समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर बुद्ध वंदना के साथ किया गया, कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनको नमन किया। उसके पश्चात मंच संचालक व समिति के उपाध्यक्ष सुंदर पाल गौतम ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए सभी का स्वागत किया। समिति के पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों को पटका पहनाकर और सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया और एक सबसे बुजुर्ग माताजी एवं 14 अन्य महिलाओं को भी पटका पहनाकर और सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया । जहां सभी वक्ताओं ने बाबा साहब के अनमोल विचारों से सभी का मार्गदर्शन किया तो दूसरी ओर के एस मेमोरियल पब्लिक स्कूल घूकना गाजियाबाद, राखी मैडम और कनक डांस ग्रुप के बच्चों ने एक से बढ़कर एक शानदार रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगाने का काम किया। इन सभी बच्चों को भी समिति की ओर से पटका पहनाकर और सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया। वर्तमान कार्यकारिणी की ओर से समिति के सभी पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व संरक्षक मंडल सदस्यों को भी उनके योगदान के लिए पटका पहनाकर और सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया। समिति की ओर से समस्त मीडिया बंधुओं को भी पटका पहनाकर और सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लकी ड्रा के कूपन भी डाले गए जिसमें सभी लकी ड्रा विजेताओं को उनके इनाम वितरित किए गए। समिति की ओर से छोले चावल के भंडारे का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेहा गौतम, विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार सिंह प्रधानाचार्य, डॉ जगजीवन राम गौतम, अतिथि डॉ सेहरा, डॉ राहुल दास, प्रमोद कांगड़ा, कुलविंदर सिंह, संतोष कुमार वरुण, ज्ञानचन्द, वीर सिंह आनंद, राहुल सिंह अध्यक्ष, एड गंगाशरण बबलू, संरक्षक मंडल आनंद प्रकाश, राजेंद्र कुमार, घनश्याम बौद्ध, प्रवेश कुमार, रामकिशोर धींगान, डॉ वीर सिंह गौतम, धम्म प्रचारक रोहतास कुमार, पूर्व संरक्षक मंडल स्वरूप चंद, शीशपाल सिंह, लिखी चंद, महेंद्र दत्त वर्मा, पदाधिकारी अध्यक्ष बबीता धींगान, उपाध्यक्ष सुंदरपाल गौतम, सह उपाध्यक्ष सतीश कुमार, महासचिव सुरेश चंद, कोषाध्यक्ष बृजेश कुमार, लेखा परीक्षक प्रदीप कुमार, सचिव मनोज कुमार, सहसचिव अनिल कुमार, संगठन मंत्री मुन्नी देवी, सलाहकार नवलकिशोर, प्रवक्ता सुनील कुमार, मीडिया प्रभारी अच्छे लाल, प्रभारी जुगनू गौतम, नरेश मास्टर, पवन कुमार, योगेश कुमार, गार्गी गौतम, पिंकी बौद्ध, राजेश्वरी बौद्ध, शारदा बौद्ध, सुषमा बौद्ध, ममता अंबेडकर, धनवती और अन्य सैकड़ों महिलाएं, बच्चे और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें