सनी देओल के करियर की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनी जाट, वीकेंड 40 करोड़ के पार

jaat-23-1744601420-715265-khaskhabar

10 अप्रैल को सिनेमाघरों में पहुँची सनी देओल की फिल्म जाट सधे हुए कदमों से बॉक्स ऑफिस पर अपना सफल प्रदर्शन जारी रख रही है। फिल्म को दर्शकों द्वारा पसन्द किया जा रहा है। माउथ पब्लिसिटी के सहारे अब दर्शकों की पदचाप सिनेमाघरों में ज्यादा सुनाई दे रही है। दक्षिण भारत के ख्यातनाम प्रोडक्शन हाउस माइथ्री मूवी के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है। फिल्म के एक्शन दृश्यों को दर्शकों द्वारा सराहा जा रहा है। हालांकि फिल्म को लेकर जो बज क्रिएट किया गया था, उसके अनुरूप फिल्म बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन नहीं कर पा रही है।


फिल्म ने अब तक 40 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है। सेकनिल्क रिपोर्ट में कहा गया है कि जाट ने रिलीज के चौथे दिन ₹14.06 करोड़ कमाए। यह फिल्म का अब तक का सबसे अधिक एकल दिन का कलेक्शन है। साथ ही पहली बार जाट ने रिलीज के बाद से दोहरे अंकों का आंकड़ा हासिल किया है।

रविवार का हुआ फिल्म को फायदा

रविवार को जाट की हिंदी ऑक्यूपेंसी 25.51% रही। सुबह के शो में ऑक्यूपेंसी 11.67% रही, जबकि दोपहर के शो में 30.93% रही। शाम के शो में ऑक्यूपेंसी थोड़ी बेहतर रही, जो 33.93% रही।

4 दिनों में जीत ली जंग

बता दें कि सनी देओल स्टारर फिल्म गदर-2 इससे पहले रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। अब सनी देओल की जाट ने भी लोगों का दिल जीता है। सेकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन महज 9.75 करोड़ रुपयों की ओपनिंग की थी। अब फिल्म का कलेक्शन 4 दिनों में 40 करोड़ रुपयों के पार हो गया है। फिल्म ने पहले दिन ₹9.5 करोड़ की कमाई की। दूसरे दिन, कलेक्शन ₹7 करोड़ रहा, जबकि तीसरे दिन कलेक्शन ₹9.75 करोड़ रहा। फिल्म ने कुल मिलाकर ₹40.31 करोड़ की कमाई की है। साथ ही सनी देओल के करियर की अब तक दूसरी सबसे बड़ी पहले हफ्ते में कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें