4 दिन में 30 करोड़ के नजदीक पहुँच जाट, नहीं मिला गदर-2 की सफलता का साथ

jaat-23-1744548606-715197-khaskhabar

सनी देओल ने गदर 2 से बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इस फिल्म ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद उम्मीद थी कि वे जाट से भी दर्शकों को अपने साथ जोड़ने में सफल हो जाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो सका है। जाट ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर औसत शुरूआत की। इसके बाद उसके कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। हनुमान जयंती के दिन जरूर दर्शक सिनेमाघरों में जाट को देखने पहुँचे और इसने 10 करोड़ की कमाई की।
गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित फिल्म में रणदीप हुड्डा ने विलेन का रोल प्ले किया है। फिल्म में विनीत कुमार सिंह, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू ने अहम भूमिका निभाई है। लेडी विलेन के रोल में रेजिना कैसांद्रा ने दर्शकों को काफी इंप्रेस किया है।

सनी देओल की फिल्म जाट का चौथे दिन रविवार का शुरूआती कलेक्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिलक के मुताबिक फिल्म ने चौथे दिन अब तक 3.72 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिलहाल ये शुरुआती आंकड़े हैं, जो बदल सकते हैं। शाम तक फाइनल आंकड़े आ जाएंगे। इसके मुताबिक फिल्म ने अब तक कुल 29.97 रुपए का कलेक्शन कर लिया है। गौरतलब है कि फिल्म 100 करोड़ के बजट में बनी है।

पहला दिन- 9.5 करोड़ रुपये

दूसरा दिन- 7 करोड़ रुपये

तीसरा दिन- 9.75 करोड़ रुपये

चौथा दिन- 3.72 करोड़ रुपये और आगे भी जारी

जाट कुल कलेक्शन- 29.97 करोड़ रुपये

जाट के बाद सनी देओल किस फिल्म में नजर आएंगे?

जाट के बाद सनी देओल आमिर खान की फिल्म लाहौर 1947 में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ प्रीति जिंटा होंगी। फिल्म में शबाना आजमी भी अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी। इसके अलावा वह बॉर्डर 2 में भी नजर आएंगे, जिसमें सीनियर एक्टर के साथ अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और परमवीर चीमा नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें