नई दिल्ली। डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती से एक दिन पहले केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को डॉ. अंबेडकर नगर से नई दिल्ली के लिए एक नई ट्रेन सेवा को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
#WATCH | Delhi | Union Minister Ashwini Vaishnaw says, "Tomorrow is Ambedkar Jayanti…Today, we have flagged off a train from his birthplace to Delhi. It will make the connectivity between Ambedkar Nagar and Delhi easier. This train will travel via Ujjain. In 2028, Mahakumbh… https://t.co/mBXG60XKFs pic.twitter.com/UtewTUKM65
— ANI (@ANI) April 13, 2025
मंत्री वैष्णव ने मीडिया से बात करते हुए बताया, “कल (14 अप्रैल 2025) डॉ. अंबेडकर जयंती है और आज हमने उनके जन्मस्थान से दिल्ली के लिए ट्रेन रवाना की है। इससे अंबेडकर नगर और दिल्ली के बीच संपर्क बेहतर होगा। यह ट्रेन उज्जैन के रास्ते चलेगी। साल 2028 में उज्जैन में महाकुंभ का आयोजन होना है, ऐसे में इसे महाकुंभ की तैयारियों की शुरुआत के रूप में भी देखा जा सकता है।”