




- हनुमान जन्मोत्सव का पर्व सनातन धर्म प्रेमियो के लिए बहुत महत्वपूर्ण – प्रमोद कृष्णन
- मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के अनन्य भक्त वीर बजरंगी का जन्मोत्सव सभी सनातन प्रेमियों के लिए हे एक बड़ा उत्सव- सोनू पाठक
बुलंदशहर । जनपद बुलन्दशहर के कलश होटल में रविवार को बालाजी दरबार के महंत स्वामी परमदेव जी महाराज व सनातन धर्म प्रेमियों के सौजन्य से हनुमान जन्मोत्सव के पर्व के उपलक्ष्य में बालाजी भंडारा कीर्तन व सुंदरकांड का आयोजन बहुत ही भव्य रूप से आयोजित किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम का आगमन हुआ। और उन्होंने स्वयं भजन भी सुनाए। वहीं स्वामी परम देव महाराज ने भी भजन सुनाए। कार्यक्रम में मुख्यातिथि आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि हनुमान जन्मोत्सव का पर्व सनातन धर्म प्रेमियो के लिए बहुत मुख्य रूप से महत्वपूर्ण है। यह पर्व वीर बजरंगी प्रभु श्रीराम भक्त हनुमान के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम में हनुमान बाबा, भोले शंकर-पार्वती औऱ राधा कृष्ण की झांकी निकाली गई।
कार्यक्रम में जनपद के अनेक गणमान्य लोगो व सनातन धर्म प्रेमियों ने पहुचकर धर्म लाभ अर्जित किया। व्यापारी नेता सोनू पाठक ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के अनन्य भक्त वीर बजरंगी का जन्मोत्सव सभी सनातन प्रेमियों के लिए एक बड़े उत्सव की तरह है। बजरंग बली को संकटमोचन इसीलिए कहते है क्योंकि वो अपने भक्तों के संकटों को दूर करते हैं और उनकी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।कार्यक्रम में शामिल हुए सभी अतिथियों को माला, पटका पहनाकर और श्रीराम चित्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर व्यापारी नेता सोनू पाठक, गाजियाबाद गुलमोहर एनक्लेव सोसाइटी आर डब्ल्यू ए की पूर्व अध्यक्ष रश्मि चौधरी, राष्ट्रीय सैनिक संस्थान के मीडिया प्रभारी गौरव बंसल ,सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह, एसपी रिजुल, नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा हिमांशु मित्तल, पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस शियोपाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सपा दिनेश गुर्जर, पूर्व मंत्री रणवीर सिंह, किसान यूनियन महाशकती अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, किसान यूनियन अराजनैतिक उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी, , जयेश अग्रवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, समाजसेवी राजा सैफी, ध्रुव शर्मा, नीरज जिंदल , भारत गौड़ आदि सम्मानित गण उपस्थित रहे।