- जननी सुरक्षा योजना में बड़े फर्जीवाडे़ का खुलासा
- मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जो भी कर्मचारी अधिकारी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
आगरा । जननी सुरक्षा योजना और नसबंदी में एक ही महिला को 30 बार भुगतान करने का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद पहुंचकर जांच के आदेश दिए। महिला के खाते में ढाई वर्ष में 25 बार प्रसव और पांच बार नसबंदी का भुगतान किया गया। जांच में कई और मामलों का भी खुलासा हुआ।
स्वास्थ्य विभाग में हुए वर्ष 2021-22 व 22-23 में जननी सुरक्षा योजना व नसबंदी के तहत कृष्णा पत्नी छोटू निवासी नगला कदम सिकरारा थाना फतेहाबाद को 30 बार भुगतान किया गया है, जिसमें 25 प्रसव व 5 बार नसबंदी का 45 हजार रुपये का भुगतान हुआ। ऐसे एक दर्जन के करीब मामले मिले हैं, जिन्हें एक से अधिक बार भुगतान किया गया है।
ऑडिट में टीम की ओर से मामला पकड़े जाने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। इसको लेकर मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण श्रीवास्तव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद पहुंचे।उन्होंने अधीक्षक सहित अन्य कर्मचारियों के साथ बैठक की।