मोदीनगर/गाजियाबाद। गाजियाबाद जनपद में वाहन चेकिंग के नाम पर दंपती से अवैध उगाही की कोशिश करने वाले होमगार्ड व उसके साथी को निवाड़ी पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। एक साथी फिलहाल फरार है।
आरोपी होमगार्ड की तैनाती गाजियाबाद के कविनगर थाने में है। मेरठ के समर गार्डन के बाबू अपनी पत्नी रहीशा के साथ बाइक से लोनी गए थे। वहां से लौटते समय जब वे निवाड़ी थाना क्षेत्र में एसआरएम के निकट पहुंचे तो होमगार्ड व उसके दो साथियों ने उनकी बाइक जबरन रुकवाई। चेकिंग के बहाने आरोपियों ने बाबू से बाइक के दस्तावेज मांगे। बाबू ने बाइक के दस्तावेज दिखाए तो होमगार्ड बोला कि वाहन का बीमा व प्रदूषण प्रमाण पत्र का समय समाप्त हो चूका है। बाबू ने छह महीने पहले ही बाइक खरीदी थी। इसको लेकर उनके बीच कहासुनी होने लगी। होमगार्ड ने मामला निपटाने के नाम पर एक हजार रुपये रिश्वत मांगी। वहीं, आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और हंगामा करने लगे। डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस पहुंची और होमगार्ड व साथी को पकड़ कर थाने ले गई। एक साथी फरार हो गया।