प्रयागराज। अगर आप घूमने-फिरने के साथ ही वीडियो बनाने के भी शौकीन हैं तो रेलवे से आपको ढेरों उपहार मिल सकते हैं। उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) प्रयागराज ने रील बनाने में शौक रखने वाले यात्रियों के लिए रेल के साथ रील बनाएं-रिवार्ड पाएं प्रतियोगिता शुरू किया है। इस प्रतियोगिता में देश भर के यात्री शामिल हो सकते हैं। कोई भी यात्री इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकता है।
उत्तर मध्य रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए की गई विशेष पहल, यात्री 20 अप्रैल तक पोस्ट कर सकते हैं यात्रा के दौरान बनाई गई रील
अपने यात्रियों की यात्रा यादगार बनाने को उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने रील मेकिंग कंपटीशन शुरू किया है। यात्रा के दौरान यात्री अपनी यादों को कैमरे में कैद करें और फिर रेलवे को भेज दें, जिस पर ढेरों इनाम मिलेंगे।
यह प्रतियोगिता 30 मार्च से शुरू हो गई है। यात्री अपनी रील 30 अप्रैल तक भेज सकते हैं। इंस्टाग्राम पर रील को पोस्ट करना होगा और एनसीआरएलवाई को टैग करना है। इसके बाद सभी रील प्रतियोगिता में शामिल की जाएंगी।
निर्णायक मंडल 21 अप्रैल से प्रतियोगिता में शामिल रील को देखेंगे, जिसके बाद विजेताओं की घोषणा की जाएगी। प्रतियोगिता में विजयी यात्रियों को रेलवे की ओर से उपहार मिलेगा। ये रील कोच के अंदर, स्टेशन पर, प्लेटफार्म पर, काउंटर पर, सीढ़ियों पर, एस्केलेटर व प्लेटफार्म की कुर्सियों पर बनाई जा सकेगी। पटरियों तथा कोच के गेट पर रील बनाने की कत्तई कोशिश न करें।
उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने रील मेकिंग कंपटीशन शुरू किया है। यात्रा के दौरान यात्री अपनी रील बनाकर पोस्ट करें और फिर उन्हें उपहार दिया जाएगा। यात्रा को यादगार बनाने के लिए रेलवे ने यह खास पहल किया है।
-डाॅ. अमित मालवीय, वरिष्ठ पीआरओ, उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज