मेरठ। ईद-उल-फितर की नमाज सड़क पर नहीं होने दी जाएगी। कप्तान ने स्पष्ट कर दिया है कि मस्जिद और ईदगाह के अंदर ही नमाज अदा हो सकेगी। ईदगाह के अलावा फैज-ए-आम इंटर कालेज के अंदर नमाज अदा कराई जाएगी। पुलिस और प्रशासन ने धर्म गुरुओं से बात कर इसका पालन कराने आदेश दिए हैं। चेतावनी दी गई कि बिना अनुमति सड़क पर कोई भी धार्मिक कार्यक्रम नहीं हो सकेगा।सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया है कि इसका सख्ती से पालन कराएं। सड़क पर नमाज पढ़ने वालों का वीडियो बनाया जाएगा। उसके बाद संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज होगा, जिनके पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस बने हैं, उनके निरस्तीकरण के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी।
ईदगाह पर कड़ी सुरक्षा, दिल्ली रोड तक पुलिस तैनात
एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों की मीटिंग ली है। सभी को आदेश दिया गया कि सड़क पर नमाज अदा करने पर पूर्णतय रोक लगाएं। शासन स्पष्ट का स्पष्ट निर्देश है कि बिना अनुमति के सार्वजनिक स्थल या सड़कों पर धार्मिक आयोजन नहीं कराया जाएगा।
ईद पर ईदगाह में सड़क पर नमाज अदा नहीं करने दी जाएगी । इसके लिए ईदगाह पर अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सात थाना प्रभारी, तीन सीओ तथा एसपी सिटी खुद मौजूद रहेंगे। इसके अलावा अर्धसैनिक बल, आरएएफ की एक कंपनी को भी लगा दिया गया है। नमाज अदा करने की वीडियो भी बनाई जाएगी, ताकि सड़क पर नमाज अदाकर माहौल बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई हो सके। वीडियो को आधार बनाकर पुलिस संबंधित थानों में मुकदमा भी दर्ज करेगी।