गाजियाबाद। एडीएम सिटी की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को विकास भवन सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में गंभीर सिंह ने कहा कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर संचालित टोल बूथ पर प्रवेश करने वाले दो पहिया वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से बंद कराया जाए और उल्लंंघन करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए। इसके अलावा एनएचएआई को आदेश दिया गया कि दिल्ली-मेरठ मार्ग पर आईपीएम कट के पास वाहनों के निकलने के लिए कम से कम दो लेन बनाई जाए। इसके लिए थर्ड पार्टी से ऑडिट कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाए। समीक्षा बैठक में एनएचएआई के स्वामित्व वाले ब्लैक स्पॉट जिसमें मणीपाल हॉस्पिटल, सुंदरदीप कॉलेज से सद्भावना कट, कौशिक ढाबा और उद्योग कुंज की टोल पर सड़क सुरक्षा संबंधित कार्य पूर्ण कराने थे।
इस मामले में एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि ठेकेदार को 15 दिन पहले ही वर्क ऑर्डर दे दिया गया है जल्द ही रेलिंग लगाने का कार्य पूर्ण हो जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-62 पर बने बस स्टॉप पर रुकने वाली बसों को व्यवस्थित तरीके से एक ही लेन में लगवाया जाए जिससे यातायात प्रभावित ना हो।