

- नई कानून व्यवस्था से आसान होगी न्याय की राह- एसएचओ सचिन कुमार
- अंजान लिंको से रहे सावधान: यश मिश्रा
- दंड से न्याय की ओर ले जाने वालें है नए कानून- ओम वीर सिंह
गाजियाबाद। भारत सरकार के तीन नये आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के सम्बन्ध में जागरुकता कार्यक्रम थाना सिहानी गेट पुलिस के द्वारा राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसायटी के कम्युनिटी हॉल में गुरुवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरडब्लूए की नई कार्यकारिणी सदस्य रश्मि चौधरी ने की। कार्यक्रम में सिहानी गेट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सचिन कुमार , साइबर सेल प्रभारी यश मिश्रा, एवं नासिरपुर चौकी इंचार्ज ओमवीर सिंह अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।
गुरुवार को गुलमोहर एन्क्लेव के कम्युनिटी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में थाना सिहानी गेट थाना प्रभारी सचिन कुमार ने भारतीय न्याय संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम व भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की जानकारी दी। जागरुकता कार्यक्रम के दौरान सचिन कुमार ने कहा कि अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे कानूनों को बदलकर आम जनता के लिए सुगम बनाया गया है। देश में नये आपराधिक कानून लागू हो चुके हैं, इसके तहत कई कानून बदल गए हैं, जिससे भारत की आपराधिक न्याय प्रणाली में व्यापक बदलाव आएंगे। नासिरपुर चौकी इंचार्ज ओमवीर सिंह ने कहा कि इन तीन नये आपराधिक कानूनों के लागू होने से न्याय सुगम होगा तथा नए कानून से मुकदमे भी जल्दी निपटेंगे। इस दौरान गुलमोहर एन्क्लेव के निवासियों ने प्रभारी निरीक्षक सचिन कुमार और यश मिश्रा से इन कानूनों के बारे में सवाल जवाब भी किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं आरडब्लूए की कार्यकारिणी सदस्य रश्मि चौधरी ने ज़ीरो एफआईआर के सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक से सवाल पूछकर इसकी पूरी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नये कानूनों के अन्तर्गत भारतीय नारी, मासूम बच्चों, बुजुर्गों को विशेष शक्तियां दी गई हैं। कार्यक्रम के दौरान नये आपराधिक कानून के महत्त्वपूर्ण प्रावधानों, अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में भी जानकारी दी गई। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी सिहानी गेट सचिन कुमार , साइबर सेल प्रभारी यश मिश्रा ,नासिरपुर चौकी इंचार्ज ओमवीर सिंह,पंकज वर्मा, अशोक कुमार, जयेंद्र कुमार , रश्मि चौधरी, अनुजा बंसल , सीमा गुप्ता,मधु कुमार,अलका सबरबाल,अरविंद सिंघल ,राम सरन जग्गा,सनी ढींगरा,दिनेश सिंह ,विवेक गोयल, भरत सूरी,गौरव बंसल,राजीव चतुर्वेदी आदि सहित काफी निवासी मौजूद रहे।











