गाजियाबाद: एक नाबालिग मुस्लिम किशोरी के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी वाला वीडियो वायरल होने के बाद मामला गरमाता जा रहा है। वीडियो के बाद हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता किशोरी के घर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। पुलिस ने अब दोनों पक्षों पर कार्रवाई की बात कही है।
गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र की तुलसी निकेतन कॉलोनी की रहने वाली एक सत्रह वर्षीय मुस्लिम किशोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें वह गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करती नजर आ रही है। इतना ही नहीं वीडियो में किशोरी खुलेआम गाय काटने जैसी बातें भी कहती दिख रही है। वीडियो सामने आते ही हिन्दू संगठनों में रोष फैल गया।
वीडियो वायरल होने के कुछ ही घंटों बाद हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता किशोरी के घर पहुंच गए। वहां उन्होंने जमकर हंगामा किया और लड़की के साथ मारपीट की। आरोप है कि कार्यकर्ताओं ने उसके माता-पिता से भी गाली गलौज और अभद्र व्यवहार किया। इस घटना का वीडियो भी बाद में वायरल हो गया। इसमें संगठन के सदस्य किशोरी और उसके परिवार से गाली-गलौज और दुर्व्यवहार करते दिख रहे हैं।
एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अभद्र टिप्पणी करने वाली किशोरी नाबालिग है। उसके माता-पिता को नोटिस जारी किया गया है। साथ ही, हिंदू रक्षा दल के जिन लोगों ने उसके घर में घुसकर हंगामा किया और गाली-गलौज की, उनकी पहचान की जा रही है। इन सभी पर भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है, चाहे वह किसी भी पक्ष से हो।
वही हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने अपने कार्यकर्ताओं का बचाव करते हुए कहा कि जिस तरह की बातें उस मुस्लिम किशोरी ने कहीं हैं, वह अस्वीकार्य हैं। जिन्होंने सनातन धर्म या गाय माता का अपमान किया उन्हें जवाब तो मिलेगा ही। हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह की हिंसा या धमकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।











