सेवा भारती गाजियाबाद द्वारा मेहंदी उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें गाजियाबाद में लगभग 40 जगह सेवा भारती के मेहंदी कैम्प लगाए गए l

गाजियाबाद l सेवा भारती गाजियाबाद के अध्यक्ष यतेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि सेवा भारती द्वारा अभावग्रस्त परिवारो की बालिकाओं को मेहंदी प्रशिक्षण का कोर्स कराया जाता है और उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया जाता है l उक्त परिवारों की बालिकाएं मेहंदी लगाना सिखाकर आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार को अर्थिक सहयोग करती हैं। करवाचौथ के शुभ अवसर पर सेवा भारती से प्रशिक्षित बालिकाओं को अपने हुनर का प्रदर्शन करने के लिए और उन्हें प्रमोट करने के लिए सेवा भारती द्वारा गाज़ियाबाद मे विभिन्न स्थानों पर 2 दिवसीय लगभग 40 मेहंदी कैम्प लगाए गए हैं l प्रकल्प प्रभारी गुरदीप कौर ने बताया कि उक्त केंद्र पर अपने समाज की अधिक से अधिक माता बहन मेहंदी लगवाने आ रही हैं और बहुत आनंद के साथ मेहंदी लगवा रही हैं l सेवा भारती की बच्चियों से मेहंदी लगवा कर सभी बहुत खुश हैं और सभी बच्चों के पैसे के साथ साथ भरपूर आशीर्वाद दे रही हैं और उनका मनोबल बढ़ा रही हैं l

आयोजन की संचालिका शुभ्रा जैन ने बताया कि इस अवसर पर सेवा भारती की बहनों ने विभिन्न प्रकार की सुंदर और पारंपरिक मेहंदी डिजाइनों से महिलाओं के हाथों को सजाया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं और सभी ने इस आयोजन की सराहना की। आयोजन के दौरान महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करते हुए, सेवा भारती ने इस प्रकल्प को महिलाओं के आत्मसम्मान और आर्थिक सशक्तिकरण से जोड़ा।
सेवा भारती के महामंत्री राजेश गर्ग ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे अधिक से अधिक महिलाएं लाभान्वित हो सकें। आयोजन का समापन हर्षोल्लास के साथ हुआ और सभी ने एक-दूसरे को करवा चौथ की शुभकामनाएं दीं।
आयोजन में सीमा भसीन, प्रियंका शर्मा, हंसी साह, योगेश कौशिक, दिनेश शर्मा, रमेश कुमार.,आनंद त्यागी, अजय गुप्ता , मुस्कान आदि कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा l













