साधु की हत्या के मामले में जेल जा चुके हस्तिनापुर के युवक का मवाना में गला रेतकर कत्ल

01_10_2025-crime_24067054

मवाना। नगर के हस्तिनापुर रोड स्थित बेरियों वाले श्मशान घाट के पास आम के बाग में हस्तिनापुर के युवक की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्यारों ने युवक के चेहरे पर भी धारदार हथियार से कई वार किए हुए है।

बुधवार सुबह पड़ोसी खेत के ठेकेदार ने अर्धनग्न अवस्था में चारपाई पर लहूलुहान शव पड़ा देखा। मौके पर पहुंची थाना प्रभारी ने घटना स्थल की जांच कर शव को मर्चरी भेजा। युवक के भाई जगन्नाथ ने पुलिस को घटना के संदर्भ में तहरीर दी।

हस्तिनापुर रोड पर बेरियों वाले श्मशान घाट के पास संजीव व अतुल रस्तोगी का आम का बाग है। बुधवार सुबह पड़ोसी खेत के ठेकेदार नरेंद्र पुत्र राजपाल निवासी सैदीपुर खेत पर पहुंचे तो उसने बाग में पड़ी चारपाई पर एक अर्धनग्न युवक का खून से लथपथ शव पड़ा देखा।

ठेकेदार ने पुलिस को बाग में शव पड़ा होने की सूचना दी। थाना प्रभारी पूनम जादौन मौके पर पहुंचीं और शव की पहचान 35 वर्षीय विजय पुत्र फूल सिंह निवासी प्रभात नगर कालोनी थाना हस्तिनापुर के रूप में हुई। विजय नशे का आदी था और कई दिनों से अक्सर इसी क्षेत्र में देखा जा रहा था।

पुलिस ने पहचान होने के बाद शव को मर्चरी भेज दिया। इसके बाद फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र कराएं। घटना की जानकारी होने पर एसपी देहात अभिजीत सिंह और सीओ पंकज लवानिया भी मौके पर पहुंचे। एसपी देहात ने हत्या के राजफाश के लिए पुलिस की दो टीमों को लगाया है।

विजय के खिलाफ साधु की हत्या समेत दो-तीन मुकदमे दर्ज है। मामले के राजफाश को पुलिस की दो टीम लगी है। मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही हत्या का राजफाश किया जाएगा। -पंकज लवानिया, सीओ मवाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें