गाजियाबाद । प्रताप विहार के आर ब्लाक में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या से यहां के निवासी काफी परेशान है यहां के अवारा कुत्ते झुंड बनाकर कर सड़कों पर इधर से उधर घूमते रहते हैं । आर ब्लाक एचआईजी डुप्लेक्स सेक्टर-12 में रहने वाले अवनीश कुमार मिश्रा ने बताया कि इन कुत्तो का झुंड बच्चों, बुजुर्गो और राहगीरों पर हमला कर देते है जिससे लोगों की सुरक्षा पर गभींर खतरा बना हुआ है। यदि कभी इन आवारा कुत्तों को पकड़ने का दल आता है तो कुछ लोगों की आपत्ति पर इन पर कोई कार्यवाही नहीं हो पाती है । अवनीश कुमार मिश्रा ने बताया कि इस सम्बन्ध में वह शीघ्र ही पोर्टल पर एवंम शासन प्रशासन से शिकायत करेंगे।
बता दें उच्चतम न्यायालय ने हाल में दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को सड़कों और गलियों से हटाकर आश्रय स्थलों में भेजने के निर्देश दिए हैं। इसका कारण लोगों पर कुत्तों के बढ़ते हमले हैं। यह सच है कि कुछ स्थानों पर कुत्तों के समूह बच्चों को निशाना बनाते हैं। यहां तक कि गलियों में घूम रहे कुत्ते वयस्क और बुजुर्गों पर भी हमला कर उन्हें घायल कर देते हैं।
इस समस्या से निपटने के लिए निश्चित रूप से प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए। यह भी सही है कि भारत में कुत्तों के काटने से रेबीज फैलने के आंकड़े वैश्विक स्तर पर सर्वाधिक हैं। दुनिया भर में कुत्तों से फैलने वाले रेबीज के कारण हर वर्ष अनुमानित 59,000 लोगों की मौत होती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, रेबीज के कारण विश्व भर में होने वाली मौतों में से 36 फीसद भारत में होती हैं। दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की बात करें, तो रेबीज के कारण होने वाली 65 फीसद मौतें भारत में होती हैं। यानी भारत में स्थिति चिंताजनक है।