गाजियाबाद। रविवार को राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में निशुल्क डेंटल कैम्प का आयोजन किया गया। इसके साथ ही विशेष छूट के साथ हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन भी किया गया। कैम्प का आयोजन सेंट्रल पार्क के बाहर सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया गया। निशुल्क डेंटल कैम्प का आयोजन स्माइल मल्टी स्पेशलिटी डेंटल क्लीनिक और हेल्थ चेकअप कैम्प डॉ लाल पैथोलॉजी लैब की ओर से किया गया।

इन दोनों कैम्पों का सैकड़ों स्थानीय निवासियों ने लाभ उठाया। स्माइल मल्टी स्पेशलिटी डेंटल क्लीनिक की डॉ आयुषी गुप्ता ने दांतों की जांच के साथ लोगों को दांतों की सुरक्षा से जुड़ी कुछ आवश्यक बातें भी बताई और टूथपेस्ट भी निशुल्क वितरित किये। उन्होने बताया कि सभी लोगों को सुबह कुछ भी खाने से पहले और रात को सोने से पहले जरूर ब्रश करना चाहिए।
डॉ लाल पैथ लैब राकेश मार्ग के संचालक डॉ योगेश शर्मा ने बताया कि विशेष छूट के साथ लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गईं। बेसिक टेस्ट 20 रुपये में किये गए। हेल्थ पैकेज 399 रुपये और स्पेशल फैमिली ऑफर में 40 प्रतिशत से अधिक छूट दी गई। इस कैम्प के बारे में आरडब्लूए की पूर्व अध्यक्ष रश्मि चौधरी ने बताया कि सोसायटी में समय समय पर ऐसे हेल्थ कैम्प आयोजित होते रहते हैं। जिससे स्थानीय निवासियों को घर बैठे ही सहूलियत मिल जाती है।