गाजियाबाद के विजय नगर के दस वार्डों में पेयजल समस्या होगी दूर, नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी। 

WhatsApp Image 2025-09-11 at 17.48.08

गाजियाबाद। विजय नगर के 10 वार्डों की पानी कि किल्लत दूर हो जाएगी। इसके लिए यहां पर 17 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल लाइन बिछाई जाएगी। बृहस्पतिवार को महापौर ने निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

इस पाइपलाइन से 10 एमएलडी जलापूर्ति होगी। विजय नगर के वार्ड तीन, 14, 15, 23, 25, 26, 48, 51, 55, 58 में लान बिछाई जाएगी। इस लाइन को सेक्टर 11 बी ब्लाक की टंकी, सेक्टर 11 गुलाबी टंकी, सेक्टर 12 मिर्जापुर टंकी, सेक्टर नौ नगर निगम आफिस के पास की टंकी, सेक्टर नौ सम्राट चौक टंकी, रोजबेल पब्लिक स्कूल के पास की टंकी से लाइन को जोड़ा जाएगा।

इन वार्डों में काफी दिन से जलापूर्ति की समस्या बनी हुई थी। निगम द्वारा भूमिगत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा था। महापौर सुनीता दयाल ने अवस्थापना निधि से 17 करोड़ की लागत से पाइपलाइन बिछाई जाएगी। पहले लाेगों को भूमिगत जल मिल रहा था। अब उन्हें गंगाजल मिलेगा।

महापौर ने शुभारंभ के दौरान कहा कि छह माह के भीतर यह कार्य पूरा हो जाएगा। महापौर ने लोगों से अपील की है वह पानी बर्बाद न करें। पानी के महत्व को समझे। इस मौके पर नगर निगम के जीएम जल केपी आनन्द, सहायक अभियंता शेषमणि यादव, अवर अभियंता मयंक मिश्रा, जल निगम के अधिशासी अभियंता गंगाजल ब्रहमानंद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें