
- जैन नगर मंदिर से निकली श्रीजी की रथ यात्रा पहुंची गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी-हुआ भव्य स्वागत, भक्ति और उत्साह से सराबोर रही गुलमोहर एनक्लेव सोसायटी
- पर्यूषण के अंतिम दिन की उत्तम क्षमा
गाजियाबाद। रविवार को जैन नगर मंदिर से निकली श्री जी की रथ यात्रा विभिन्न मार्गो से होकर राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी पहुंची। सोसायटी में रथ यात्रा पहुंचने पर बैंड बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। रथ यात्रा में सम्मिलित संजय जैन, पंकज जैन, आशीष जैन, विनम्र जैन, पंकज तिरपाल, अजय पत्रकार, दीपक जैन, तरंग जैन, पीयूष जैन, रजनीश जैन, अनुज जैन एडवोकेट व अभिषेक जैन सहित सभी जैन समाज गुलमोहर एनक्लेव ने भाग लिया। सभी ने रथ की बैठे श्री जी की आरती उतारी और एक दूसरे से क्षमा याचना मांगी।



पर्यूषण पर्व के अंतिम दिन उत्तम क्षमा का कार्यक्रम होता है जिससे जैनेतर जनता को काफी प्रेरणा मिलती है। इसे सामूहिक रूप से विश्व-मैत्री दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस बारे में गुलमोहर एनक्लेव सोसायटी निवासी आशीष जैन ने बताया कि पर्यूषण पर्व के समापन पर इसे मनाया जाता है। इस दिन लोग अपना उपवास खोलते हैं और स्वयं के पापों की आलोचना करते हुए भविष्य में उनसे बचने की प्रतिज्ञा करते हैं। इसके साथ ही वे चौरासी लाख योनियों में विचरण कर रहे, समस्त जीवों से क्षमा माँगते हुए यह सूचित करते हैं कि उनका किसी से कोई बैर नहीं है। किसी के दिल को जाने अनजाने में ठेस पहुंची हो तो उत्तम क्षमा याचना करते हैं और एक दूसरे के गले मिलते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों की जलपान की भी व्यवस्था की गई।