


घर से ही वोट डाल सकेंगे बुजुर्ग
गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव में होने वाले आरडब्लूए चुनाव को लेकर चुनाव अधिकारी ने स्थानीय निवासियों के साथ बैठक ली। कम्युनिटी हॉल में आयोजित बैठक में स्थानीय निवासियों को चुनाव सम्बंधित दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया। वहीं कुछ सुझावों पर विचार करते हुए सहमति जताई गई।
गुलमोहर एनक्लेव सोसायटी आरडब्लूए चुनाव के चुनाव अधिकारी जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ राजेश तेवतिया ने बताया कि केवल फ्लैट के फर्स्ट ओनर की वोट बनाई जाएगी और फ्लैट का फर्स्ट ओनर ही चुनाव लड़ सकता है। जिसके नाम वोट होगी वहीं चुनाव में वोट डाल सकता है, चुनाव यूपी अपार्टमेंट एक्ट के अनुसार सम्पन्न होंगे। चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों के नाम एल्फाबेटिकली लगाए जाएंगे। जिन फ्लैट ओनर की मृत्यु हो चुकी है उनकी पत्नी को वोट डालने का अधिकारी मिलेगा। चुनाव में होने वाले समस्त खर्चे आरडब्लूए वहन करेगी। चुनाव की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी और लाइव वीडियो मतदान स्थल के बाहर चलेगी। पूर्व आरडब्लूए अध्यक्ष रश्मि चौधरी ने बुर्जुर्गों की वोट घर से ही डाले जाने का सुझाव दिया जिस पर चुनाव अधिकारी ने सहमति जताई। चुनाव अधिकारी ने बताया कि अगले महीने तक सारी प्रक्रिया पूरी करके चुनाव संपन्न कर दिया जाएगा। आरके गर्ग ,रश्मि चौधरी ने एक ज्ञापन सौंपा कि चुनाव संपन्न होने तक बड़े खर्चों पर रोक लगाई जाए केवल दैनिक खर्च ही किए जाए। आरडब्लूए का बैंक अकाउंट चुनाव होने तक चुनाव अधिकारी संचालित करें। सोसायटी की वोटर लिस्ट बनाने का कार्य चल रहा है जिसमें 304 फार्म जमा हो चुके हैं। बैठक में हुई वार्ता से सभी लोग संतुष्ट दिखाई दिए।