गाजियाबाद में जटवाड़ा और शास्त्रीनगर में तीन युवकों के शव फंदे से लटके मिले जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शास्त्रीनगर में सचिन राठौर और जटवाड़ा में सचिन वाल्मीकि के शव बरामद हुए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या का मामला मानकर चल रही है।
पुलिस का कहना है कि सभी मामले में मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। एसीपी कविनगर भास्कर वर्मा के मुताबिक शास्त्रीनगर में बृहस्पतिवार सुबह एक युवक का शव कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। युवक 27 वर्षीय सचिन राठौर मेरठ में एसीसी सीमेंट कंपनी में काम करता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच की। युवक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पुलिस का कहना है कि मामला आत्महत्या का लग रहा है। आत्महत्या का दूसरा मामला सिहानी गेट थानाक्षेत्र में जटवाड़ा का है। पुलिस को 26 वर्षीय सचिन वाल्मीकि का शव फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस का कहना है कि बुधवार की देर रात नशे की हालत में सचिन ने पटेलनगर निवासी भाभी को फोन किया और आत्महत्या करने की धमकी दी। सचिन को समझाने उसकी भाभी जटवाड़ा पहुंची तो कमरा अंदर से बंद था।