गाजियाबाद। पंजाब में बाढ़ के बाद बिगड़े हालातों में राहत देने के लिए समूह साध संगत द्वारा जुटाई गई राहत सामग्री लेकर गाजियाबाद के प्रमुख समाजसेवी गगन सिंह अरोड़ा पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंच गए हैं। पंजाब के गुरुदासपुर के डेरा बाबा नानक जो पाकिस्तान बॉर्डर के नज़दीक है वहाँ के रता गाँव में बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए गाज़ियाबाद की समूह साध संगत ने चार ट्रक राशन भिजवाया है। गगन अरोड़ा वही राशन लेकर पंजाब पहुंचे और बाढ़ प्रभावित इलाकों में घर-घर जाकर राशन वितरित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बाढ़ से जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है, लोगों का भारी नुक़सान हुआ है। लोगों को पिछले 6 दिनों से बिना बिजली के रहना पड़ रहा है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्थिति बेहद भयंकर है।
गाज़ियाबाद से गुनीत सिंह बोबिन, अभिजीत सिंह, कवलजीत सिंह, सरबजोत सिंह, जसमीत सिंह, हरसिमर, मणि रिअर व हर्षदीप सिंह भी सेवा करने गगन के साथ पंजाब पहुंचे हैं। गाजियाबाद में भी गगन अपनी टीम के साथ समाजसेवा के कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं और निस्वार्थ भाव से लोगों की मदद करते हैं। उनसे हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि गुरुवाणी का अनुसरण करते हुए ही वह मानव सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।