डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार सलाहकार की भारत में जातिगत जहर फैलाने की कोशिश नहीं होगी कामयाब- बीके शर्मा हनुमान

WhatsApp Image 2025-09-02 at 14.59.45 (1)

विरोध में डोनाल्ड ट्रंप, पीटर नवारो, कांग्रेस नेता उदित राज का पुतला फूंका

गाजियाबाद। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ के बाद भी भारत को न झुकाए जाने के बाद ट्रम्प के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने हमारे देश में जातीय जहर घोलने की नाकाम कोशिश की है। ब्राह्मण समाज को टारगेट करके की गई टिप्पणी के बाद ब्राह्मण समाज ने ट्रम्प और पीटर नवारो को पागल करार देते हुए दोनों को पागलखाने में भर्ती कर उने दिमाग का इलाज कराए जाने की सलाह अमेरिका को दी है। उन्होंने ट्रम्प और नवारो का पुतला फूंककर अपना विरोध जताया।


गाजियाबाद विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनके व्यापार सलाहकार पीटर नवारो भी सठिया गए हैं। दोनों का दिमाग हिल गया है, इसीलिए ब्राह्मणो को निशाना बना रहे हैं। बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व उनके व्यापार सलाहकार पीटर नवारो दोनों किस हद तक गिर चुके हैं इसका अदांजा पीटर नवारो द्वारा ब्राह्मणो पर दिए गए बयान से लगाया जा सकता है। पीटर नवारो ने कहा है कि ब्राह्मण भारतीय लोगों की क़ीमत पर मुनाफ़ा कमा रहे हैं और इसे रोकने की ज़रूरत है। टेरिफ वॉर के बीच अमेरिका का ब्राह्मणो का निशाना बनाना इस बात का संकेत है कि जब अमेरिका 50 प्रतिशत टेरिफ लगाकर भी भारत को नहीं झुका पाया तो अब वह जात-पात का जहर फैलाकर भारत को अस्थिर करना चाहता है, मगर वह यह बात भूल गया है कि हम सब भारतवासी एक हैं और अनेकता में एकता ही भारत की विशेषता है। अमेरिका व उसके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनके व्यापार सलाहकार पीटर नवारो के दोगलेपन से पूरा विश्व जानता है। उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीटर नवारो को धोखेबाज और दोस्ती करके पीठ में छुरा घोंपने वाला बताया है।
उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ आक्रामकता बरतते हुए कहा कि जिस ट्रम्प पर महिलाओं के यौन शोषण, पूर्व पत्नी ने रेप करने का आरोप और हेराफेरी के मामलों में वह दोषी तक पाया गया हो, वह उन ब्राह्मणो पर आरोप लगा रहा है, जिस समाज ने शुरूआत से ही समाज, देश व पूरे विश्व को संस्कार देने का काम किया और उसका सही मार्गदर्शन किया। पूरे विश्व में ज्ञान का प्रकाश फैलाने वाले ब्राह्मण ही हैं। उनको निशाना बनाकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व उनके व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने साबित कर दिया है कि दोनों के दिमाग हिल चुके हैं और पागल हो चुके हैं और उनकी असली जगह पागलखाने में हैं। ऐसे बयानों से भारत की एकता व अखंडता कमजोर पडने वाली नहीं है। भारत ना कभी झुका है और ना कभी झुकेगा। ब्राह्मण समाज भारत को इतना मजबूत कर देगा कि खुद अमेरिका, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व उनके व्यापार सलाहकार पीटर नवारो को गिडगिडाना पडेगा और भारत व ब्राह्मणो से मांफी मांगनी पडेगी। इस अवसर पर वी के अग्रवाल गौरव बंसल आर सी शर्मा, विनीत कुमार शर्मा, विनीता पाल चंदन सिंह, प्रदीप प्रदीप गुप्ता, बी डी गर्ग ,राहुल शर्मा,पवन गौतम देवेंद्र शर्मा,तेज पाल चौधरी नरेंद्र मेहता मिलन मंडल संदीप त्यागी,गौरव अग्रवाल जितेंद्र भटनागर आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें