साली से शादी की जिद को लेकर 6 घंटे टावर पर चढ़ा रहा युवक

28_08_2025-kannauj_news_1_24028263

कन्नौज, छिबरामऊ । साली से शादी की जिद में युवक रसूलपुर गांव के खेतों में लगे एचटी लाइन के टावर पर चढ़ गया। उसने छह घंटे तक टावर पर चढ़कर वीरूगीरी की। बाद में साली को मौके पर बुलाया गया, उससे शादी का आश्वासन मिलने के बाद टावर से नीचे उतरा।

क्षेत्र के ग्राम कल्यानपुर निवासी 22 वर्षीय नवल किशोर सक्सेना पुत्र लालमन सक्सेना गुरुवार की सुबह नौ बजे ग्राम रसूलपुर में खेतों के बीच में लगे एचटी लाइन के टावर पर चढ़ गया। वह टावर पर सबसे ऊपर जाकर बैठ गया। नवल किशोर की वीरूगीरी को देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पाकर एसआई दयाशंकर पांडेय भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस व ग्रामीण लगातार नवल किशोर से नीचे उतरने की अपील करते रहे लेकिन वह साली से शादी करने का आश्वासन मिलने की जिद पर अड़ा हुआ था।

सूचना पाकर पत्नी सपना भी एक वर्ष की बच्ची को गोद में लेकर मौके पर पहुंच गई। उसने बताया कि पति उसकी छोटी व नाबालिग बहन से शादी करना चाहते हैं, जिसको लेकर सुबह ही उसका पति से विवाद हुआ था, जिसके बाद पति घर से निकल आया। पति की जिद के चलते उसकी साली को मौके पर बुलाया गया। साली के आश्वासन के बाद वह लगभग छह घंटे बाद टावर से नीचे उतर आया।

 युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई पुलिस

पुलिस युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां से उसका उपचार कराने के बाद कोतवाली ले आई। स्वजन ने बताया कि नवल किशोर की शादी तीन वर्ष पूर्व विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नगला सदू से हुई थी। लेकिन बीमारी के चलते उसकी पत्नी की मौत हो गई। जिसके बाद स्वजन ने वर्ष 2023 में उसकी शादी साली सपना से करा दी थी।। अभी उसके एक वर्ष की बेटी है।

अब नवल किशोर अपनी साली से भी शादी करना चाहता है। हालांकि वह अपनी पत्नी को भी साथ में रखने की बात कह रहा है। एसआई दयाशंकर पांडेय ने बताया कि युवक का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद कोतवाली लाया गया है, अधिकारियों के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें